लंदन में शनिवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल यात्रियों को टक्कक मारी। घटना में एक आदमी के मारे जाने तथा करीब 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
Incident on London Bridge is an act of terrorism: London Metropolitan Police
— ANI (@ANI) June 3, 2017
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वैन की रफ्तार 50 मील से ज्यादा की थी।
बता दें कि काफी संख्या में लोग इस मशहूर ब्रिज पर चहलकदमी कर रहे थे कि तभी एक अनियंत्रित वैन ने लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं हमले के बाद ब्रिज की ओर आने वाले सभी रास्तों और लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन को बंद करवा दिया गया है। साथ हीं, भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
दूसरी घटना ब्रिज के ही पास एक रेस्तरां की है जहां एक शख्स ने वहां खाना खा रहे लोगों पर चाकू से वार किए। इस दौरान वह चाकू को लहरा रहा था जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस हमले में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं लंदन पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक आतंकी हमला है।
राहगीरों का कहना है कि वैन में तीन लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस इस घटना से से जुड़े उन तीन लोगों की तलाश में जुट गई है।
UK police searching for three suspects who may be armed after 'major incident' on London Bridge: Reuters
— ANI (@ANI) June 3, 2017