Monday, January 27
Shadow

दो आतंकी हमलों से थर्राया लंदन, ब्रिज पर बेकाबू वैन ने राहगीरों को मारी टक्कर, एक की मौत

https://www.electronicgurudev.in/hindi/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be/

लंदन में शनिवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल यात्रियों को टक्कक मारी। घटना में एक आदमी के मारे जाने तथा करीब 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वैन की रफ्तार 50 मील से ज्यादा की थी।

बता दें कि काफी संख्या में लोग इस मशहूर ब्रिज पर चहलकदमी कर रहे थे कि तभी एक अनियंत्रित वैन ने लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं हमले के बाद ब्रिज की ओर आने वाले सभी रास्तों और लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन को बंद करवा दिया गया है। साथ हीं, भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

दूसरी घटना ब्रिज के ही पास एक रेस्तरां की है जहां एक शख्स ने वहां खाना खा रहे लोगों पर चाकू से वार किए। इस दौरान वह चाकू को लहरा रहा था जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस हमले में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं लंदन पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक आतंकी हमला है।

राहगीरों का कहना है कि वैन में तीन लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस इस घटना से से जुड़े उन तीन लोगों की तलाश में जुट गई है।

More from my site

READ :  डोकलाम विवाद के बाद कल पहली बार मिलेंगे मोदी-जिनपिंग, लेकिन आतंकवाद पर चीन ने दिया झटका

Sharing is caring!

Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
The Digital Indian
7 years ago
😔
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x